दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ग्याणा की आम बैठक आयोजित
( words)
दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ग्याणा की आम बैठक हुई। बैठक में माइनिंग एरिया के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाघल विकास परिषद के प्रधान परसराम ने बताया कि दी माइनिंग एरिया लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ग्याणा के पंजीकृत हेतु चर्चा हुई व खुशी का इजहार किया गया। साथ ही पूर्व माइनिंग एरिया के लोगों ने तीनों इकाइयों द्वारा (न्यायिक प्रशासन हिमाचल सरकार व प्रशासन) का आभार व्यक्त किया गया। इस ऐतिहासिक कार्य के बाद पूरी माइनिंग एरिया के लोगों में खुशी की लहर है जिसमें मुख्यतः पंचायतें ग्याणा, चंडी सेवड़ा, कशलोग, संघोई तथा मांगू शामिल हैं।
