केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने किया एम्स का निरीक्षण
( words)
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चैबे ने जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एनबीसीसी, एम्स के अधिकारियों के साथ एम्स निर्माण के बारे में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पाॅवर प्वाइट के माध्यम से पूरे एम्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एनबीसीसी के डीजीएम एस.बी. सिंह, संयुक्त महा प्रबंधक प्रेम सागर, उप-निदेशक एम्स नगयाल, एस.डी.एम. सदर रामेश्वर, ए.एस.पी. भागमल, अधिशाषी अभियंता एम.एस. गुलेरिया के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
