पुरानी भूली बिसरी खेलें होंगी नलवाड़ी मेले के विशेष आकर्षण का केन्द्र
नलवाड़ी मेले को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे है ताकि आने वाले कई वर्षों तक मेले की स्मृतियां लोगों के हृदय पटल पर बनी रहे। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले विशेष प्रबन्धों के बारे में बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार मेला समिति द्वारा हर वर्ग, हर आयु के लोगों की रूचि के अनुसार मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजनों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों के मनोंरंजन के लिए इस वर्ष मेहदी, रंगोली, लेपन, फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो, अंताक्षरी इत्यादि को भी विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा सके। इसके अतिरिक्त पुरानी भूली बिसरी खेलें जिसमें पिठू, स्टापू इत्यादि खेलें भी प्रस्तावित की गई है। उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां (महिला व पुरूष), कब्बड्डी, हैड बाॅल, होकी, तंबोला, बुशु, मलखम तथा महिला मण्डलों तथा स्वयं सहायता समूहों के मध्य रस्साकसी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं की गुणवत्ता और श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए प्रस्तुतियां देने के लिए कलाकारों से 9 मार्च तक कलाकारों, दलों से आवेदन पत्र आमत्रित किए गए है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कुश्ती व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए बुजुर्गों व महिलाओं के बैठने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएगी ताकि उन्हें भीड़ में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए योजना बद्ध तरीके से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगीं तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेला स्थल को सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को मेला स्थल तक जाने के लिए बेहतर यातायात सुविधा प्रदान।की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मेले के दौरान सुचारू रूप से स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करना सुनिश्चित बनाए ताकि मेले के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ अवसर पर 17 मार्च को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पारम्परिक वाद्य यंत्र, गतका दल, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूहों। इत्यादि के अतिरिक्त शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति अपनी उपस्थिति से इसकी गरिमा को बढ़ाएंगे। इस मौके पर पशु मेला, विभागीय प्रदर्शनियां, स्मारिका, स्वच्छता, स्टाॅल, डोम, झूलों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमो के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त सभी।विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
