कोरोना वायरस के चलते हस्पताल में सर्दी जुखाम के मरीजों को मिलेगी प्राथमिकता
विधायक सुभाष ठाकुर ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूर्ण रूप से एहतियात तथा सुरक्षा कदम उठाएं और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सुविधाएं देने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि जिला के अस्पतालों में सर्दी जुखाम के मरीजों को लाईन में खड़ा नहीं किया जाए और ऐसे मरीजों को अस्पताल में जांच व उपचार की सुविधा जल्द करवाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर स्वास्थ्यविभाग, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की एडवाइजरी के अनुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि जो संदिग्ध दक्षिण कोरिया से आया है वह सदर हलके के चलैली गांव से है उसने खांसी व गले में दर्द की शिकायत की थी इसलिए उसे 108 ऐंबुलैस के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आई० जी० एम० सी० शिमला आगामी जांच के लिए भेजा गया है। वहां जांच के उपरांत ही पता चलेगा। उन्होंने आम जन से कहा कि एहतियात बरतकर और इससे बचाव के उपायों को करते हुए इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर तरह से प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि इस विषय पर शीघ्र ही प्रशासन के साथ आवश्य बैठक की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ० प्रकाश दरोच ने कोरोना वायरस की प्रबन्धों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर द्वारा सभी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में 5 बैड का अलग बार्ड कोरोना वाइरस के मरीजों के लिए बनाया गया है तथा इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक दवाईयां, सूईयां, मास्क व जरुरी सामान सरकार की एडवाइजरी के अनुसार पर्याप्त मात्रा में जिला में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां है, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों, कालेजों व अन्य सभी स्थानों पर जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं तथा जागरुकता सामग्री व बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई जागरुकता प्रचार प्रसार सामग्री भी बांटी जा रही है। उन्होने कहा कि यह वायरस चीन से अन्य देशो में फैल रहा है। भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 15 जनवरी के बाद चीन व अन्य देशों से भारत आने वाले ऐसे पर्यटकों तथा भारत के नागरिकों को ऑब्जरवेशन में रखा जा रहा है तथा उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता इससे घबराना नहीं अपितु एहतियात बरतें। इसके अलावा जिनमें संदिगतता पाई जाएगी या इससे मिलते जुलते लक्षण पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है।
