अगर नहीं पूरी कि यह मांग तो युवा कांग्रेस करेगी प्रदेश स्तरीय आंदोलन
युवा कांग्रेस बिलासपुर ने कहा है कि अगर सरकार ने जल्द ही सीमेंट के दामों को कम नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी और उस आंदोलन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की होगी। यह बात बिलासपुर में युवा कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने कही। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है उन्हें आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश के अंदर सीमेंट उत्पादक प्रदेशों में शीर्ष स्थान पर होने के बावजूद पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में जो सीमेंट के दाम है वो बहुत ज्यादा हैं। आए दिन सीमेंट के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीमेंट उत्पादक कम्पनियों को सीमेंट की एक बोरी लगभग 80 रुपये में पड़ती है पर हाल यह है कि प्रदेश के अंदर सीमेंट की एक बोरी 410 रुपये मिल रही है जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में सीमेंट के दाम यंहा की अपेक्षा बहुत कम है। सीमेंट कम्पनियों के होने के वजह से प्रदेश का वातवरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है।आशीष ठाकुर ने सरकार से पूछा कि जो 2%पैसा सामाजिक कार्यों के लिए कम्पनियों को खर्चना पड़ता है वह कहाँ खर्च हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाए की प्रदेश के अंदर 3 बड़ी सीमेंट कम्पनियां होने के बाबजूद न तो इन कंपनियों का स्वास्थ्य और न ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कोई बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि क्या हिमाचल की जनता धूल, मिट्टी फांकने ओर दुर्घटनाओं को सहने के लिए ही है। इस बैठक में कमल किशोर, आशीष चन्देल, रोहित चन्देल, राघव राजपूत, जस्सी, बबलू, काकू, विशाल ठाकुर, लकी, अनिल, शुभम, अनीश, तानिष, अभिषेक, शिवम, हिमांशु, हर्ष, बालकृष्ण, शुभम, विशाल, हेम राज, अंशुल, हैरी, सेलेश, राहुल शर्मा, सुनील ठाकुर व अन्य युवाओं ने उपस्थिति दर्ज की।
