काॅलेज का समय अत्यंत महत्त्वपूर्ण दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करके बढ़े आगे : सुभाष ठाकुर
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर का वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने की। इस अवसर पर काॅलेज छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विधायक सुभाष ठाकुर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काॅलेज का समय अत्यंत महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि यही समय है जो विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की बुनियाद तैयार करता है। उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी अपने जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करके आगे बढ़ते है वही विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब रहते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और इसकी प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करके उच्च स्थान पर आसिन और उनके बुढापे का सहारा बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का कर्तव्य कि वे कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता की इच्छा पूरी करें उनके साथ विश्वासघात न करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक का भी सपना होता है उनका विद्यार्थी अच्छे पद पर आसीन हो ताकि वे उस कालेज, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों से आहवान किया कि वे अपनी दिनचर्या के बारे में आत्मचिंतन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अपने लिए नहीं होती शिक्षा तो वे रोशनी है जोकि दूसरों को भी ज्ञान के साथ-साथ रास्ता दिखाकर उनके जीवन को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर अपना मूल्याकंन दूसरो के साथ न करें अपितु मेहनती विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर नित आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल, संगीत तथा अन्य गतिविधियों के लिए हर तरह से सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों को स्वयं सुनिश्चित करना है कि वे अपना भविष्य किस फिल्ड में संवारे, यह प्रत्येक छात्र पर निर्भर करता है। आज प्रदेश में युवा वर्ग नशे की चंगुल में फंसता जा रहा है जोकि समाज के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। समाज से इस कुरीति को दूर करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। प्रदेश सरकार ने भी नशे को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा है ताकि युवा वर्ग को नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जागरूक करके उन्हें इस कुरीति से बचाया जा सके। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक तथा रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने काॅलेज में पुस्तकालय के भवन की अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला पुस्तकालय बिलासपुर का आधुनिकीकरण करने के लिए 87 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से एम ए की कक्षाएं आरम्भ करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एक भव्य ऑडिटोरियम को बनाने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी एच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम कृष्ण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर जिला महा सचिव आशीष ढिल्लों, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पीटीए प्रधान विक्रम ठाकुर, सीएससीए प्रधान मनोवृति ठाकुर, उप-प्रधानाचार्य एसएल ठाकुर उपस्थित रहे।
