घुमारवीं में बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा
युवा कांग्रेस ने घुमारवीं में बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार की घोर शब्दों में निंदा की है और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए ताकि निकट भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह की हरकत न कर सके। बिलासपुर में प्रेस को जारी बयान में प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर, लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, श्री नैना देवी जी सोशल मीडिया सयोंजक अनुपम वर्मा, सह सयोंजक अशोक ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जुखाला ब्लॉक कुलदीप भड़ोल, पूर्व अध्यक्ष श्री नैना देवी जी युवा कांग्रेस सतीश शर्मा, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अकुंश ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई बातें देखने में आ रही है जिसमे घुमारवीं क्षेत्र से सत्तारूढ़ भाजपा से सम्बंध रखने वाले कई रसूखदार व्यवसायी लोग पीड़िता के परिवार पर मामले में समझौता करने के लिए दवाब डाल रहे है जिसकी वजह से FIR दर्ज होने में देर भी हुई है। इसके साथ ये भी कहा जा रहा है घुमारवीं क्षेत्र से ही कांग्रेस पार्टी से संबंधित कई नेता भी इस केस में आरोपी के पक्ष में पीड़िता के परिवार पर दवाब बनाने में शामिल है। इस पर उक्त नेतायों ने प्रशासन से मांग की है कि है इस मामले पर निष्पक्ष कारवाही करके आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जाए और साथ मे इस केस में पीड़िता के परिवार पर समझौता करने का दवाब बनाने वाले लोग चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बंधित है उनके नाम भी उजागर करके कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त प्रकरण में आरोपी की मदद करने में कांग्रेस से सम्बंधित नेतायों के नाम आने पर उक्त नेताओँ ने कहा कि अगर ये सत्य है तो वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख कर ऐसे नेतायों को पार्टी से निलंबित करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसे संवेदनशील मसले पर पूरी तरह पीड़िता के परिवार के साथ है उक्त युवा नेतायों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी आरोपियों का साथ न तो देती है न भविष्य में देगी,अगर कोई भी कांग्रेस पार्टी का नेता गलत का साथ देकर पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है तो उसके खिलाफ कारवाही करने के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष बात रखी जायेगी साथ मे उक्त युवा नेतायों ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी इस तरह के कई मामले उजागर हुए है, उन्होंने स्थानीय पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को सराहते हुए कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पुलिस विभाग पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ इस मामले की गम्भीरता से जांच करेगा और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
