क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के जन औषधि केंद्र में मनाया जन औषधि दिवस
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जन औषधि केंद्र के सौजन्य से जन औषधि दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चंद दड़ोच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि एमएस डा. राजेश आहलुवालिया विशेष तौर मौजूद रहे। इस अवसर पर बिलासपुर जन औषधि केंद्र के मालिक नरेंद्र पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना एक सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें हर वर्ग के लोगों को सस्ते दामों पर पंजीकृत दवाईयां उपलब्ध होती है। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र में सर्वोत्तम क्वालिटी की दवाइयां बाजार से बहुत सस्ती कीमतों पर मिलती हैं। हर जन को औषधि सुलभ तरीके से उपलब्ध मिल सके इसी ध्येय को लेकर इन केंद्रों को पूरे भारतवर्ष में खोला गया है। उन्होंने कहा कि बाकि दवाइयां मंहगी होती है तो व्यक्ति पूरा कोर्स नहीं कर पाता है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता को लेकर लोगों को अपने मन की भ्रांतियों को दूर करना होगा। गुणवत्ता के मामले जन औषधि किसी भी दवाई से कम नहीं है। इस अवसर पर अस्पताल में दाखिल मरीजों में फल भी बांटे गए तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षु नर्सों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
