अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएवी बरमाणा में भव्य समारोह आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएवी बरमाणा आवासीय शाखा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसीसी अहैड गागल सीमेंट वक्र्स की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा रूपम ठाकुर व सेरेना टिरके तथा बरमाना ग्राम पंचायत प्रधान मंजू मन्हंस ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में समस्त मातृ, अभिवावकगण भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ व हिमाचली टोपी से की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्जवलन से की गई। इस अवसर मातृ अभिवावकों के लिए कई प्रकार की गतिविधियों जैसे रैंप वाक, नृत्य प्रतियोगिता व सेल्फी डोर का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के ऊपर एक लघु नाटिका तथा विद्यालय की छात्रा वंशिका शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी। इन सभी गतिविधियों में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया। अंत में विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा प्रस्तुत नाटी में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया जिसका समस्त मातृ अभिवावकगण ने आनंद उठाया। प्रतियोगिता के विजेताओं को रैंप क्वीन व डांस क्वीन के शैसे व इनाम से नवाजा गया। प्रतियोगिताओं के अलावा लक्की ड्रा भी निकाला गया जिसमें विजेताओं को इनाम दिए गए। मुख्यातिथि प्रतिमा सिंह ने सभी को महिला दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। तथा विद्यालय के इस कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य मोनिका वात्सायन अन्य शिक्षकगणों की सराहना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका वात्स्यायन ने सबको महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यातिथि प्रतिमा सिंह, रूपम ठाकुर, सेरेना टिरके, मंजू मन्हंस तथा मातृ अभिवावकगण का धन्यवाद किया। अंत में विद्यालय की तरफ से सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर समस्त अध्यापाक गण मौजूद रहे।
