एसपी को सौंप ज्ञापन, कहा छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने वालों को दें सख्त सजा
बिलासपुर में लव जिहाद की घटनाएं व नाबालिग हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं, वह उन्हें कानून का ठीक से आईना दिखाएँ ताकि वो दूसरी बार ऐसा गलत कुकृत्य न कर पाए। यह बात सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से कही। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अधिवक्ता तुषार डोगरा ने किया। तुषार डोगरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। वर्तमान समय में उस प्रदेश के बिलासपुर जिला में दिन प्रतिदिन लव जेहाद की घटनाएं व हिंदू नाबालिग बहन बेटियों के साथ छेड़खानी व बदसलूकी की घटनाओं में अधिकतर वृद्धि हो रही है जो बहुत ही चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला के घुमारवीं तहसील के अंतर्गत पिछले कुछ समय में बहुत सी हिंदू बेटियों को पर धर्म के व्यक्ति भगा कर ले गए जिनका आज तक कोई पता नहीं चल रहा है, उन बहन बेटियों के घरवाले आज भी उनकी राह वापस आने के लिए देख रहे हैं। बाहर से आए प्रवासी मुस्लिमों के द्वारा घुमारवीं में एक हिंदू सब्जी वाले के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। लगातार तीसरी घटना जिसमें पुलिस ने 354 आईपीसी व पोस्को एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है। एक बड़ी आयु के व्यक्ति द्वारा नाबालिग हिंदू बहन को जबरदस्ती छेड़खानी करने का प्रयास किया गया व हिंदू संघठनो के प्रतिकार करने पर पुलिस ने प्राथमिकी रजिस्टर की। बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों द्वारा व उनका साथ दे रहे असामाजिक व अवांछित तत्वों के द्वारा इस तरह के कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है जोकि बहुत ही असहनीय है। डोगरा ने एसपी से आग्रह किया कि जो लोग हिमाचल प्रदेश व बिलासपुर जैसी देवभूमि को दिल्ली व पश्चिम बंगाल में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं व वैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कानून पूर्णता सख्ती के साथ उन असामाजिक तत्वों से निपटें व बाहर से आए लोगों की आई कार्ड की जांच करें। डोगरा ने कहा कि बिलासपुर पुलिस प्रशासन उन मकान मालिकों, दुकान के मालिकों की भी जांच करें जिन्होंने प्रवासी लोगों को घर किराए पर दिए हैं, वह उन्हें नजदीक के पुलिस स्टेशन में दर्ज ना करवाया है। इस अवसर पर विजयपाल शर्मा मंगल ठाकुर, विमला अंगिरस, नीरज जायसवाल, संजीव ढिल्लों, दीपराज, राजेंद्र गौतम, लकी शर्मा, प्रवीण धीमान, रेखा शर्मा ,सुनीता कुमारी, अमरदेव, मनजीत नड्डा, सौरभ, व्यास, सुभाष कुमार, राज कुमार ठाकुर, अनिल शर्मा, सनी कुमार व भारत डोगरा मौजूद रहे।
