हिम रंग महोत्सव-2020 में 'खोल दो' नाटक का मंचन
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में कुल्लू में 15 से 22 मार्च तक हिम रंग महोत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उड़ान थियेटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों द्वारा 'खोल दो' नाटक का मंचन किया जाएगा। उर्दू लेखक व कहानीकार सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित इस नाटक का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं। नाटक के सफल आयोजन को लेकर ग्रुप के सभी कलाकार कई दिनों से भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के ऑडिटोरियम में अभ्यास कर रहे हैं। इस नाटक में रंगकर्मी अभिषेक सोनी, नवीन सोनी, शिवांगी रघु, अंकिता शर्मा, गौरी, नक्ष, पारूल चौहान, आसिफ, रजत, महेश बंसल, श्रद्धा, मन्नत कपिल विभिन्न किरदार निभा रहे हैं। जबकि, लाइट व साउंड का जिम्मा धीरज शर्मा व गोल्डी ठाकुर संभाल रहे हैं। नाटक में भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय त्रासदी व यातनाओं का जिक्र है। निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय जो त्रासदी व यातनाएं लोगों ने सहन की, उसे नाटक में दिखाया गया है। कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। नाटक को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। वहीं, उड़ान थियेटर ग्रुप के प्रधान नवीन सोनी ने बताया कि इस नाटक में पुराने रंगकर्मियों के साथ-साथ नए कलाकारों को भी जोड़ा गया है। जिन्हें रंगमंच की बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं। बता दें कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान व ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्ल के सहयोग से हो रहे इस राज्य स्तरीय नाट्योत्सव में 15 से 22 मार्च तक प्रदेश भर के लोकनाट्यों एवं समकालीन नाटकों का मंचन होगा। इसमें 15 मार्च को पहला नाटक खोल दो प्रस्तुत किया जाएगा। हिम रंग महोत्सव में नाटकों के अलावा लोकनाट्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें 16 मार्च को वादन कला संस्कृति मंच बैहरन (बिलासपुर) के कलाकारों द्वारा धाजा की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
