बिलासपुर के गली मोहल्लों में होली की धूम
बिलासपुर में रंगों का पर्व यानि होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देश में कोरोना वायरस की दस्तक तथा जागरूकता के अभाव में हालांकि लोगों बड़ी टोलियों में कम दिखे बावजूद इसके घरों और गली, मोहल्लों में होली पर्व की खूब रौनक रही। सुबह से बच्चे हाथों में गुलाल व पिचकारियां लेकर गलियों में निकल गए थे जबकि पानी के रंगों की बौछारें में काफी हुई। महिलाओं ने अपने आस-पड़ोस या अपने घरों में अपने निकट संबंधियों के साथ होली मनाई। वहीं कई मोहल्लों में महिलाओं ने एकत्रित होकर न सिर्फ होली खेली बल्कि गिद्दा आदि डालकर माहौल और रंगीन मनाया। सतलुज झील के किनारे भी लुहणु से लेकर सांढू के मैदान तक मद मस्तों की टोलियां शाम तक थिरकती रहीं। यहां रंग और गुलाल के साथ लाल परी का खुमार भी देर शाम तक चलता रहा। छोटे-छोटे बच्चे अपनी पिचकारियों के साथ एक दूसरे को भिगोते दिखे जबकि कई लोग अपने घरों के छतों से राहगीरों पर पानी के गुब्बारे फोड़ते दिखे। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई शिकायत नहीं आई और त्योहार शांत तरीके से बीता। इस बार हुड़दंग बहुत कम देखने को मिला। बाइकर्स और कार जीपों में हो हल्ला करने वाले युवाओं की ओर से काफी हद तक शांति रही।
