राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहड़वीं को सर्वश्रेष्ठ पाठशाला प्रबंधन समिति से नवाजा
डाईट जुखाला जिला बिलासपुर में शिक्षा खंड घुमारवीं-2 की राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहड़वीं को सर्वश्रेष्ठ पाठशाला प्रबंधन समिति से नवाजा है। यह खिताब डाईट जुखाला में उपनिदेशक सुदर्शन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस खिताब को प्राप्त करने के लिए पाठशाला प्रबंधन समिति गेहड़वीं से शिल्पा, पूनम और वनिता तथा पाठशाला की ओर से शिक्षिका अंजना शर्मा व सुषमा कुमारी उपस्थित रही। यह खिताब पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य जैसे पाठशाला में नामांकन बढ़ोतरी, सेवानिवृत शिक्षिका कमलेश शर्मा द्वारादिया गया कंप्यूटर सिस्टम, गांव के लोगों द्वारा दिए गए पंखे, अल्मारी व समय-समय पर अध्यापिकाओं की अनुपस्थिति में सदस्यों का आकर पठन पाठन करवाना, नर्सरी कक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वयंसेवी अध्यापिका व नर्सरी में 26 बच्चों का नामांकन जो कि जिला भर में सबसे ज्यादा है, आदि शामिल है। इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पाठशाला को दस हजार रूपए की राशि व प्रशस्ति पत्र ईनाम के रूप में मिली है।
