NHAI के खिलाफ सड़को पर उत्तरी युवा कांग्रेस
बिलासपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर की अगुवाई में गुरुद्वारा चौक बिलासपुर में भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्रधिकरण विभाग का पुतला दहन किया और जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करकर गुबार निकाला। इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि कंदरौर पुल जो कि ऊंचाई की दृष्टि से एशिया में द्वितीय स्थान पर है उसकी जो स्थिति है वह दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है, पर विभाग को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है। आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर की जनता से सरकार भारी भरकम टैक्स इकठा करती है पर जनता के प्रति जो उनका रवैया है वह सही नही है। ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी समाचार पत्रों एवम सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार इस पुल की मुरमत के लिए आवाज उठाई जा चुकी है पर प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी। सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय विधायक 2 बार विभाग की टीम के साथ पुल का निरीक्षण कर चुके है और विभाग को कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी कर चुके है पर समझ नही आता है। विभाग कहाँ सोया हुआ है या फिर विभाग के ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले कंदरौर पुल पर विभाग के द्वारा लीपापोती की गई थी जो अब उखड़ चुकी है। आशीष ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकारें है और बिलासपुर जिला से सरकार और भाजपा के अंदर बड़े बड़े ओहदों पर नेतागण बैठे हुए है पर इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। इस मौके पर आशीष ठाकुर ने सरकार और विभाग से पूछा कि अगर इस पुल पर कोई दुर्घटना होती है तो क्या इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए वो तैयार है। आशीष ठाकुर ने सरकार और विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल की मुरमत का कार्य शुरू करे अन्यथा युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारियों का घेराव करेगी और उसकी ज़िम्मेवारी सरकार एवं विभाग की होगी। इस मौके पर लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, कमल किशोर, आयुष, सुनील ठाकुर, राहुल ठाकुर, सन्तोष कुमार, आशीष चन्देल, रोहित चन्देल, बाल कृष्ण, शुभम, अभिषेक, शिवम राणा, सवयम शर्मा, ऋषव, भावेश, राघव राजपूत, रविन्द्र, बबलू, गोपाल, मनीष, विवेक, शिवांक व अन्य युवा उपस्थित रहे।
