इस अस्पताल में अब बिना चीड़ फाड़ से हो पाएंगे ऑपरेशन
जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है। इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से अस्पताल में लैप्रोस्कोपी यानि दूरबीन से शहर के एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया। इस आपरेशन के लिए जोनल अस्पताल की टीम ने उनका पूर्ण रूप से साथ दिया। इस आपरेशन में उनके साथ बिलासपुर अस्पताल में सर्जन विशेषज्ञ डॉ ऋषि नाभ, डॉ शमशेर सिंह व डॉ अमित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहें। वहीं, एमएस राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काफी समय से यह सुविधा बिलासपुर अस्पताल में थी, परंतु विशेषज्ञ पूरे न होने के कारण यह आपरेशन यहां नहीं हो पाते थे। इस दौरान अब अस्पताल में टीम पूरी होने के चलते यह आपरेशन शुरू कर दिए है। इससे अब लोगों को यह सुविधा घरद्वार पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि लैप्रोस्कोपी से पीते की पथरी का भी आपरेशन शुरू कर दिए है। इससे लोगों को बिना किसी चीरफाड़ से आपरेशन किए जा रहें है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा के बारे जागरूक भी किया जाएगा। इससे लोगों को पूर्ण रूप से पता चले कि अस्पताल में बिना किसी चीरफाड़ से यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी अस्पताल में पीते की पथरी के आपरेशन किए जाते थे, परंतु आपरेशन करते समय मरीज के शरीर की काफी चीरफाड़ करनी पड़ती थी। इससे आपरेशन करने में काफी समय लगता था और मरीज को अस्पताल में काफी दिनों तक भर्ती करना पड़ता था, परंतु अब यह सुविधा मिलने से मरीजों को दो दिन के भीतर छुट्टी भी कर दी जाती है और उन्हें आपरेशन करवाने में डर भी नहीं लगता है। बता दें कि लैप्रोस्कोपी से पहले आपरेशन हिमाचल के कुछ जिलों में ही होते थे। इससे लोगों को आपरेशन करवाने के लिए चंडीगढ़ या फिर शिमला का रुख करना पड़ता था। इस तरह उन्हें यह सुविधा घरद्वार से दूर मिलने पर उनका समय और पैसा काफी खर्च होता था। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, परंतु अब यह सुविधा बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को घरद्वार मिलने से काफी लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर उनके साथ एनएसथिसिया में डॉ विपिन गर्ग, डॉ अनुज गर्ग, डॉ नितिश, ओटी डॉ उमेश व प्रोमिला और स्टाफ नर्स संतोष मौजूद रही।
