चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे सवार
( words)
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार को कल्लर में डाबर के पास सड़क पर जा रही आई-20 कार में अचानक आग लग गई। हालांकि कार में सवार सभी चार लोग समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन कार में रखा सारा सामान राख हो गया। जब तक बिलासपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार सवार सुंदरनगर से नयना देवी मंदिर माथा टेकने जा रहे थे और अचानक कार में आग लग गई।
