उत्तरी भारत से होली मना कर लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच की सरकार को चिंता नहीं
श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने कहा है कि सरकार अपने ही नियमों का उल्लंघन करती दिखाई दे रही है। वह बिलासपुर में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मेलों को तो स्थगित करने के निर्देश सरकार ने प्रशासन को दे दिए हैं लेकिन जो श्रद्धालु नैना देवी और बाबा बालक नाथ में दर्शनों के लिए आ रहे हैं उनके बारे में कोई भी आदेश नहीं जारी हुए हैं जबकि इन मेलों में पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित हो चुके कोरोना वायरस के कहर को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप है, इसके लिए भारत सरकार ने भी ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है जहां भारी भीड़ एकत्रित होने अंदेशा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार अपनी ही सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रही है। बिलासपुर में ऐतिहासिक पारंपरिक मेला नलवाड़ी और सुंदर नगर में होने वाले नलवाड़ मेले को स्थगित कर दिया है बावजूद इसके बिलासपुर ही में शाहतलाई में बाबा बालक नाथ सिंह के चैत्र नवरात्र मेलों पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मेले में अधिकांश श्रद्धालु बाहरी राच्यों से आते हैं जबकि एहतियात के तौर पर इस मेले को बंद किया जाना चाहिए था। ठाकुर ने कहा कि बीते रोज सिरमौर के पौंटा साहिब में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर सभी विधायक और भाजपा से जुड़े सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे तो क्या वहां पर किसी प्रकार की कोई भीड़ नहीं हुई थी या भाजपा नेताओं या कार्यकर्ताओं के ऊपर कोरोना वायरस का असर नहीं है। उन्होंने कहा यह मुद्दा राजनीतिक नहीं है इसमें सभी को समाज का और सरकार का सहयोग करना चाहिए बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा अपने ही बनाए नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है जो कि सही नहीं है। ठाकुर ने कहा कि सरकार के इस वायरस से लडऩे के लिए कितनी सजग है, इसका विवरण सरकार को जनता के समक्ष रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों ऐसे स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर चिकित्सक तक नहीं है जबकि अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पद रिक्त चल रहे हैं। इससे पता चलता है कि सरकार की तैयारियां क्या है और कोरोना वायरस को लेकर कितनी संवेदनशील है। ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही में बाहरी राच्यों के लोग होली मनाकर हिमाचल प्रदेश में लौटे हैं तो ऐसे लोगों का भी एहतियात के तौर पर सरकारी तौर पर स्वास्थ्य जांचा जाना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि यहां पर पर रोजी रोटी कमाने आए हजारों की संख्या में लोग होली मनाकर वापस आ रहे हैं तो क्या इन लोगों का स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए या नहीं या एक बड़ा प्रश्न है, जो सरकार को सोचना चाहिए। पत्रकारवार्ता में ओपी गौतम व संदीप सांख्यान भी मौजूद रहे।
