खत्री सभा बिलासपुर ने भवन बनाने के लिए मांगी ज़मीन
खत्री सभा बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रधान पवन लुंबा की अध्यक्षता में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल से मिला। इस मौके पर उन्होंने सभा का कार्यालय बनाने को लेकर जमीन की मांग संबंधित एक सूत्रीय मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा। उन्होंने बताया कि खत्री सभा बिलासपुर जिला में पंजीकृत है परंतु संस्था के पास अपना कोई कार्यालय भवन नहीं है, जिस कारण संस्था की गतिविधियां आगे बढ़ाने में उन्हें दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि सभा जिला मुख्यालय में अपना भवन बनाने की इच्छुक है। उन्होंने कहा कि जिला में सभाओं में जो कुरीतियां पैदा हो रही है उन पर अंकुश लगाने के लिए प्रबंधक कमेटियों को उन द्वारा किए जाने वाले कार्य, संचालन, अधिकार व कर्तव्यों बारे प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि उनकी सभा को विभाग के माध्यम से 10 बिस्वा जमीन आवंटित करने की कृपा करें ताकि सभा की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सके। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान पवन लुंबा के अलावा महासचिव एमपी चोपड़ा, राज कुमार राय, रितेश मेहता, भुवनेश्वरी लुंबा, यशपाल चोपड़ा, श्याम सहगल, सुदर्शन गुप्ता, नानक चंद, शिवनाथ, यशपाल व आनंद मौजूद थे।
