नहीं रहे पूर्व मंत्री रिखीराम कौंडल
( words)
जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री रहे रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है सुबह साढ़े तीन बजे के करीब उनके सीने में तेज दर्द उठा व पलभर में ही उनका देहांत हो गया। रिखी राम कौंडल धूमल सरकार में मंत्री भी रहे हैं। भाजपा के कद्दावर नेता की हृदयघात से मौत के कारण पार्टी में भी शोक का माहौल है। रिखी राम कौंडल सिरमौर जिले में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होकर शाम को घर पहुंचे थे। उन्होंने घर आकर सोशल मीडिया पर अपने टूअर व बैठक में शामिल होने की स्मृतियों को भी लोगों के साथ साझा किया था।
