अधिवक्ता संघ बिलासपुर ने दी श्रद्धांजलि
जिला बिलासपुर अधिवक्ता संघ बिलासपुर की आपात बैठक में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सम्बद्ध जुझारू नेता हिमाचल विधान सभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर व कई काबीना महकमों में मंत्री रह चुके, निडर, बेबाक व स्पष्ट राजनीति के लिए विख्यात, विधानसभा क्षेत्र झंडूता पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला बार संघ बिलासपुर के अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रिखी राम कौंडल एक निर्मल स्वभाव के जन प्रतिनिधि रहे हैं और जिला बिलासपुर के लिए उन्होंने काफी विकासात्मक कार्यों में योगदान दिया है। उनके पूरे परिवार के साथ जिला बार संघ संवेदना रखता है और 2 मिनट का मौन करते हुए सब ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और इस अपूरणीय क्षति की पूर्ति हेतु उनके परिवार को ईश्वर क्षमता प्रदान करें। इस उपलक्ष पर जिला बार संघ के अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव आदित्य मोहन कश्यप, सह सचिव विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष लेख राम बंसल के अलावा बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के सम्मानित उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर पूर्व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सम्मानित सदस्य बलवीर सिंह चंदेल व दौलत राम शर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस कुटाल, पूर्व अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, क्रांति कुमार, राम सरन ठाकुर, अमृत लाल नड्डा, राजेन्द्र हांडा व जगन्नाथ वात्सायन, अधिवक्ता सोहन लाल शर्मा, नीरज बसु, रामलाल ठाकुर, विपुल हांडा, नवजोत कुटाल, बुधि सिंह ठाकुर, सरपाल ठाकुर, अमित कुमार, चंदन राणा, विनोद राणा, पंकज पाठक, मनीष चंदेल, पल्लवी चंदेल, होशियार सिंह ठाकुर, रोशन लाल ठाकुर आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
