पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर युवा कांग्रेस ने कसा तंज
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रैस को जारी ब्यान में पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा है कि विभाग को आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है, विभाग द्वारा पिछले लगभग 1 महीने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर नोणी के पास क्षतिग्रस्त हुई। सड़क का कार्य चल रहा है पर बड़ी ही हैरानी की बात है कि इतना समय बीत जाने के बाबजूद भी वह कार्य आज तक पूरा नही हो पा रहा है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने की स्थिति में वँहा से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है। बारिश के समय वँहा 2 फुट तक पानी का स्तर हो जाता है उस स्थिति में वँहा पैदल चलना तो दूर की बात है पर वाहन तक निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से वँहा पर कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आशीष ठाकुर ने विभाग को चेताया कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य पूरा किया जाए अन्यथा विभाग के कार्यालय का घेराव करने से युवा कांग्रेस गुरेज नहीं करेगी। साथ मे उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी मांग की है कि वो खुद हस्तक्षेप करें और विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए आदेश जारी करें ताकि आम जनमानस को उचित सुविधा मुहैया हो सके।
