बिलासपुर में जनता कर्फ्यू का रहा पूरा असर
बिलासपुर में रविवार सुबह ही जनता कर्फ्यू व्यापक असर देखने को मिला। रोजाना लोगों से खचाखच भरा रहने वाला बस स्टैंड, गांधी बाजार और में मार्किट सुनसान रही। सुबह से शाम तक भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा कोई भी बस न तो आयी और न ही गई। बिलासपुर की जनता ने पहले ही जनता पहले ही कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के समर्थन का ऐलान कर दिया था। जिसका व्यापक असर रविवार को खाली पड़े बाजार और बस स्टैंड में देखने को मिला। सड़क एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित किसी भी तरह के छोटे वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए नजर नहीं आ रहे है। कारोबारियों ने भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। बिलासपुर में सभी राजनीतिक दल जनता कर्फ्यू के समर्थन में एकजुट रहे। ऐसे में कहा जा सकता है कि बिलासपुर की जनता कोरोना से जंग जीतने में देश के साथ खड़ी रही।
पांच बजते ही गूंज उठी थालियां बजाने की आवाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर बिलासपुर में व्यापक रूप से देखने को मिला। पांच बजते ही सभी ने अपने अपने घरों की बालकनी में आकर जहां थालियां बजाई वही घंटी और शंख ध्वनि भी हुई। कई लोग तालियां बजाते भी देखे गए कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बिलासपुर की जनता ने पूरी तरह से करोना को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान किया है।
बिलासपुर के उपायुक्त ने किया शहर का दौरा
बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भी जनता कर्मियों के दौरान पूरे शहर का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर ना केवल व्यवस्था को जांचा बल्कि लोगों में जागरूकता भी लाई।
