अप्रैल और मई महीने का एकमुश्त राशन उपलब्ध करवाने का स्वागत
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें सरकार ने अप्रैल और मई महीने का एकमुश्त राशन उपलब्ध करवाने की बात कही। साथ मे उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में जितने भी गरीबी रेखा से नीचे के परिवार है उन्हें मुफ्त में राशन मुहिया करवाया जाए। इस आपदा की घड़ी में गरीब दिहाड़ी, मजदूरी करने वाले, रेहड़ी, फड़ी वाले लोग जिनका गुजर बसर बहुत मुश्किल से हो रहा है उनके पास आज राशन खरीदने के लिए पर्याप्त संसाधन नही है। उन्होंने साथ मे कहा कि सरकार प्रदेश में आर्थिक पैकेज की घोषणा करे और जितने भी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारियों और प्रदेश में जितने भी सक्षम लोग है उनसे आह्वान करे कि इस घड़ी में वो सरकार का साथ दे और उचित अनुदान सरकार के राहत कोष में जमा करवाये ताकि प्रदेश की आम जनता को उचित सुविधायें सरकार की तरफ से मुहिया हो सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार के कर्फ्यू लगाने के निर्णय की भी तारीफ की ओर उन्होंने जनता से आह्वान किया है की इस आपदा की घड़ी में वो केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन करें और घर पर ही रहें। साथ मे उन्होंने जनता को प्रेरित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नही है सिर्फ सयम से काम ले और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे और सार्वजनिक स्थानों में जाने से परहेज करें, आज यह लड़ाई भारत वर्ष की लड़ाई है और हम सबको एकजुटता दिखाकर इससे खिलाफ लड़ना है। आशीष ठाकुर ने कहा कि उन्हें भारत वर्ष की जनता पर पूरा विश्वास है कि सभी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए एकजुटता से इसके खिलाफ लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे।
