बिलासपुर के लोगों जैसा डिसिप्लिन पहले कभी नहीं देखा : एस पी दिवाकर शर्मा
 
                                        बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने बिलासपुर के लोगों जैसा डिसिप्लिन इससे पहले कभी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बिलासपुर के लोग बधाई के पात्र हैं। शुक्रवार को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू के दौरान अपनी टीम द्वारा किए जा रहे फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पुलिस की टीम ने बिलासपुर के लोगों द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए तालियां बजाकर भी उनका स्वागत किया। एसपी ने बताया कि उन्हें जो सूचना मिल रही है। उसके अनुसार बिलासपुर में स्थिति काफी बेहतर है और लोग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च से कर्फ्यू में ढील 3 घंटे की दी जाएगी जो सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों से ना निकले तो ही बेहतर होगा तथा अगर आवश्यक सामान लाने की जरूरत पड़ती है तो एक घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकले। बिलासपुर के लोग तथा छात्र जो बाहरी राज्यों में रह रहे हैं उनके बारे में एसपी का कहना था कि वह स्थिति के सामान्य होने तक वही रहे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई जरूरत पड़ रही है। प्रशासन की ओर से व्यापक सहायता की जा रही है। उन्होंने किसी भी गड़बड़ी के लिए पुलिस को सूचना देने की भी अपील की है।

 
			        