बिलासपुर में जल्द ही शुरू होगी होम डेलिवरी सर्विस
बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के पास जरूरी सामान का पर्याप्त भंडारण है तथा हर रोज इसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बिलासपुर शहर, घुमारवीं व झंडूत्ता में स्थानीय दुकानदारों व व्यापार मंडल के सहयोग जरूरी सामान की होम डिलीवरी शुरू करने की तैयारी कर ली गई। इसके साथ-साथ दवा विक्रेता संघ से मिलकर दवाईयां भी पहुंचाई जाएगी। उपायुक्त बोले कि बिलासपुर में लाकडाउन एवं कर्फ्यू के कारण आमजन कोई परेशानी न हो। इसके जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की सीमावर्ती जिलों अथवा राज्यों से आने वालों को स्वारघाट में ठहराने व खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है तथा यह प्रयास भी किया जा रहा है कि वहां पर मेडिकल परीक्षण कर ही उन्हें आगे भेजा जाए व उनका पलायन न हो पाए। इसके अलावा जिले के विभिन्न भागों में काम करने वाले बाहरी राज्यों के कामगारों को भी मुफ्त राशन देने का प्रबंध किया जा रहा है। इसी के चलते शाहतलाई में मंदिर न्यास के माध्यम से 645 लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया है। उन्होंने करोना वायरस के मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में अभी तक करोना संक्रमित व्यक्तियों के चार मामले सामने आए थे। उन सबकी रिपोर्टस नेगेटिव है। जिले में अभी 130 ऐसे लोग है जो विदेशों से लौटे हैं। इनमें 128 होम क्वारनटाईम हैं। इनमें से 13 लोग होम क्वारनटाईम का 28 दिन का पीरियड पूरा कर चुके हैं। उन्होंने लाकडाउन व कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए लोगों का आभार जताया तथा कहा कि लोग पैनिक न हो। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस को अपनाने का आग्रह किया। पत्रकार वार्ता में एसपी दिवाकर शर्मा भी उपस्तिथ रहे।
