शहर से दूर रहने वालों को जरूरी सामान लाने के लिए दिए जाएं कर्फ्यू पास : आशीष ठाकुर
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला प्रशासन शहर और आस पास के गांव में जंहा से बाजार 3 से 10 किलोमीटर की दूरी में है उन लोगों को बाजार तक गाड़ियां लाने की अनुमति दे। देखने मे ऐसा आ रहा है कि शहर और गांव के लोग जिनको बाजार थोड़ा दूर पड़ रहा है वो लोग बिना गाड़ी के समान घर तक ले जाने में असमर्थ है और इस वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिलासपुर की जनता का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि बिलासपुर की जनता सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए प्रदेश में कर्फ्यू को सफल बनाने में पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन की भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन जितना हो रहा है आम जनता की मदद कर रहा है। पुलिस के लोग जिस तरह से बाहरी राज्यों के लोगों को मुसीबत से निकालने के लिए खाने और रहने की व्यवस्था कर रहा है वह सच मे सराहनीय है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शहर में ओर गांव के बाजारों के आस पास पार्किंग की व्यवस्था की जाए जंहा लोग गाड़िया खड़ी कर सकें और रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार से खरीद सकें साथ मे उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि एक गाड़ी में 2 से ज्यादा लोग न हो। अगर संख्या ज्यादा हो तो उनके ऊपर कारवाही करने से प्रशासन पीछे न हटे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आम जनता की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन आम जनता को रियायत देगा और लोगों को उचित सुविधा मिल पाएगी।
