बिलासपुर जिला मे क्वारंटाइन किए गए युवाओं की हो रही अनदेखी
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर जिला मे क्वारंटाइन किये गए युवाओं के साथ अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर ज़िला के नगर परिषद भवन के हॉल में नालागढ़ ओर बद्दी में काम करने वाले युवाओं को जो कि घर वापसी कर रहे थे उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन करने के लिए भेड़ व बकरियों की तरह भरा है। देखने मे ऐसा आ रहा है कि उस हॉल में 30 से 35 युवाओं को एक साथ रखा गया है। ठाकुर ने कहा कि युवाओं ने उन्हें बताया कि उन्हें स्वच्छ पानी तक की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा नही करवाई जा रही है न ही उनका लगातार चेकअप हो रहा है। आशीष ठाकुर ने कहा कि अगर उक्त युवाओं में से एक भी युवा संक्रमित पाया गया तो बाकी युवाओं को भी संक्रमण फैल सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्वारंटाइन किये जा रहे युवाओं को रहने, खाने और स्वास्थ्य की उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि हम कोरोना जैसी महामारी को अपने प्रदेश में फैलने से रोक सकें।
