गरीबों की मदद करने निकले युवा
 
                                        सदर विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता आशीष ठाकुर और उनके सहयोगियों ने आज बिलासपुर शहर के विभिन वार्डों में जाकर गरीब व प्रवासी लोगों को घर घर जाकर दूध, ब्रेड व अन्य राशन की सामग्री वितरित की ओर समाज को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव लिए लोगों को प्रेरित किया। आशीष ठाकुर ने कहा कि अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें। आशीष ठाकुर ने कहा कि यह लड़ाई हम सबकी लड़ाई है इसके खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने जिला प्रशासन, समाज सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया क्योंकि आज जिस तरह से समाज का हर वर्ग समाज सेवा में लगा हुआ है उसकी वजह से बिलासपुर शहर के आस पास के इलाकों में कोई भी गरीब परिवार भूखे पेट नही सो रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि आज आपदा की इस घड़ी में आस पड़ोस की जिम्मेदारी हम सबकी बनती है। आज हम सबको यह सुनिश्चित करना है कि कू भी परिवार भूखा न रहे, आशीष ठाकुर ने लोगों को विश्वास दिलवाया की इस आपदा की घड़ी में वह ओर उनके पूरे सहयोगी जनता के साथ है और जो भी सम्भव हो पायेगा वो निरन्तर जनता की सेवा करेंगे और किसी भी परिवार को भूखे नही सोने देंगे। इस मौके पर वीरेंद्र सन्धु, नरेश कुमार, कमल किशोर उनके साथ रहे और खाने की सामग्री वितरण में पूरा सहयोग दिया।

 
			        