संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर ने की गरीबों की सहायता
 
                                        बिलासपुर के संयुक्त व्यापार मण्डल ने बिलासपुर नगर के विभिन्न सेक्टरों में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों और विशेष रूप से रेहड़ी –फड़ी लगा कर अपने परिवारों का पालन –पोषण करने वालों तथा अपंगों और बिना किसी सहारे के रह रही विधवाओं को राशन की किटें जिसमें पाँच किलो आटा, पाँच किलो चावल, एक किलो दाल, एक लीटर कड़वा तेल, एक साबुन चक्की, एक पैकेट हल्दी, एक पेक्ट मिर्च, दो किलो आलू, दो किलो प्याज वितरित किया। व्यापार मण्डल के संयोजक स्वतंत्र सांख्यायन और महासचिव हुसेन अली ने कहा कि मण्डल की ओर से अभी तक 200 निर्धन परिवारों की सहायता की जा चुकी है जबकि यह अभियान निरंतर जारी है। व्यापार मण्डल के वरिष्ठ नेता राशिम महाजन ने कहा कि होल सेल व्यापर मण्डल के सहयोग से यह सहायता उपलब्ध कारवाई जा रही है। व्यापार मण्डल द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक कार्य के लिए चारों ओर भारी प्रशंसा की जा रही है।

 
			        