कहलूर विकास सेवा संस्थान के युवाओं ने उठाया पूरे शहर को सेनेटाइज करने का जिम्मा
कोरोना वायरस संक्रमण रोग को हराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आहवान पर हर नागरिक घरों में बैठकर तथा सामाजिक दूरी अपनाकर अपना अहम रोल अदा कर रहा है। ऐसे में समाजसेवी संस्था कहलूर विकास सेवा संस्थान के युवाओं ने पूरे शहर को सेनेटाइज करने का जिम्मा उठाया है। संस्था के करीब दस युवा हर रोज सुबह दस बजे से पैदल ही निकल जाते हैं तथा संबंधित क्षेत्र को सेनेटाइज कर शाम को घर लौटते हैं। युवाओं की इस कार्यशैली की सर्वत्र सराहना हो रही है। करीब एक सप्ताह से इस पुनीत कार्य में जुटे यह युवा डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर, चंगर सैक्टर, धौलरा वार्ड, पुलिस लाइन व पुलिस कालौनी को सेनेटाइज कर चुके हैं।
कहलूर विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष सन्नी कुमार व महासचिव भरत डोगरा ने बताया इस काम को करने के लिए सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाई है तथा स्वयं के खर्चे पर काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें सामान की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सामान नहीं मिल पा रहा है। बावजूद इसके वे अपने खर्चे पर सामान की खरीदारी भी कर रहे है। जिसमें मास्क, दस्ताने, सीप्रेट, फिनायल, अन्य कैमिकल एवं कीटनाषक दवाई तथा जलपान आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि कैमिकल का छिड़काव करने के लिए स्प्रे टैंक को दिन में तीन से चार बार भरना पड़ता है ऐसे में दस्ताने खराब होते हैं। किंतु सामान के अभाव के कारण काफी समय तक यही दस्ताने उन्हें चलाने पड़ने हैं। उन्होंने बताया कि काफी समय तक दस्ताने पहने रखने के कारण हाथों में खुजली होने लगती है।
इन पदाधिकारियों ने बताया कि सामान को लेकर उन्होंने सीएमओ से भी भेंट की जहां पर सीएमओ बिलासपुर ने उनके जज्बे को सराहते हुए तुरंत फोन पर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को सामान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इन युवाओं का आरोप है कि स्टोर में बैठे कर्मचारी उन्हें अधिकारियों द्वारा निर्देशित मात्रा से कम सामान देते हैं। जिससे फील्ड में उन्हें दिक्कत पेश आती है तथा फिर वे स्वयं पैसे एकत्रित कर।सामान की उपलब्धतता को बरकरार रखते है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने ही खर्चे पर छह स्प्रे मशीनें खरीद ली हैं। जिससे काम में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में सामान मिलता है तो वे षहर का कोना-कोना सेनेटाइज करने का मादा रखते हैं।।उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर से गुहार लगाई है कि उन्हें उचित एवं पर्याप्त सामान मुहैया करवाया जाए ताकि वे बिलासपुर को कोरोना मुक्त करने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर सके। उन्होंने बताया कि उनके टीम में अन्य।पदाधिकारी एवं सदस्यों में शामिल विवेक आनंद, अमित कुमार, बसंल लाल, अजय राणा, विनोद कुमार, निषांत, जतिन व विक्रम सिंह का अहम योगदान है।
