बिलासपुर जिले का युवा जम्मू के कुपवाड़ा में शहीद
बिलासपुर जिले का एक युवा सैनिक मातृ भूमि की रक्षा करता हुआ शहीद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत हटवाड़ के देहरा गांव का निवासी सूबेदार संजीव कुमार कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में तैनात थे। इस दौरान वह आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गए।
सोमवार को घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
बताया जा रहा है कि शहीद संजीव कुमार की पार्थिव देह को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। संजीव कुमार 4 पैरा कमांडो में सेवारत थे। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव देहरा-हटवाड़ पहुंचेगा। यहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। वहीं, शहादत की सूचना मिलते ही बिलासपुर की जनता शोक से गमगीन हो गई है।
