बिलासपुर वासियों के सिर चढ़ कर बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश
कोरोना बीमारी से भारत देश एकजुटता से लड़ रहा है। समाज का हर वर्ग किसी न किसी रूप् में इस महामारी के खिलाफ अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश बिलासपुर वासियों के सिर चढ़ कर बोला। हांलाकि इस कार्य के पीछे की
भावना या वैज्ञानिक तर्क के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था लेकिन पीएम मोदी ने आग्रह किया है तो बस किया है। नौ मिनट के इस कार्यक्रम को लोगों ने जशन का रूप दे दिया। लाॅकडाउन और कर्फयू की बोरियत से परेशान लोगों ने शाम ढलते ही दीपक सजाने शुरू कर दिए थे। सोशल मीडिया में बाकायदा लोगों ने अपनी तैयारियों का इजहार किया। हालांकि पीएम मोदी ने घरों की तमाम लाइटें बुझाकर नौ मिनट तक एक दीपक जलाने के लिए देश वासियों से आग्रह किया था लेकिन बिलासपुर में लोगों ने पूरे जोश के साथ छतों पर घरों की खिड़कियों, चारदिवारियों पर खूब मोमबतियां और दीपक जलाकर इसे दीवाली का रूप दे दिया। लोंगों ने दीप, टार्च लाइट, तथा कागज आदि की रोशनी से इस आदेश का पालन किया। इस दौरान कई लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान हर घर की छत से भारत मां के जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया।
