युवा समाजसेवी लगातार पुलिस प्रशासन की सेवा में जुटे
युवा समाजसेवी कमल किशोर, पंकज, आसिफ पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस प्रशासन की सेवा में जुटे हुए है। ये युवा रोज दिन में दो बार बिलासपुर शहर के अंदर जितने भी पुलिस के लोग कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी दिन रात सेवाएं दे रहे उन्हें चाय पान ओर नाश्ते की व्यवस्था कर रहे हैं। इतनी छोटी से उम्र में जिस तरह ये युवा अपनी सेवाएं दे रहे है वह बहुत सराहनीय है। कमल किशोर का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर गर्व है जो अपनी जान को हथेली पर लेकर आम जनता के लिए दिन रात लड़ रहे है इसलिए उन सब युवाओं ने फैसला किया कि वो अपनी जेब खर्चे से पुलिस के लोगो की हर सम्भव मदद करेंगे। कमल किशोर पुलिस प्रशासन के अलावा जरूरतमंद परिवारों को भी राशन मुहिया करवा रहे है। ये युवा नही चाहते कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी परिवार भूखा सोये। कमल किशोर ने आम जनता से भी अपील की है कि वो भी जरूरतमंद परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए आगे आएं।
