पुलिस जवानों को सैनीटाइजर देकर किया लक्ष्य पूरा : जितेंद्र चंदेल
इस युद्ध में सभी किसी न किसी रूप में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व में रहे जिला परिषद के सदस्य व प्रमुख व्यावसायी के अलावा समाज सेवक जितेंद्र चंदेल ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। जनसेवा का पर्याय बन रहे जितेंद्र चंदेल कर्फयू और लाॅकडाउन की स्थिति में जिले की अंतिम सीमा तक रात दिन कड़ा पहरा दे रही पुलिस के जवानों को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठा कर लक्ष्य पूरा किया। उन्होंने बताया कि हर पोस्ट पर जाकर जिला पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा द्वारा व्यवस्थित किए गए नाके को देखा। जहां पर ईमानदारी से डियूटी निभा रहे पुलिस हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इस तरह से की गई व्यवस्था की क्षेत्र में सराहना हो रही है कि आज हम सभी सुरक्षित है। कहा कि कोरोना को हाराने के लिए उनकी प्लान से सुरक्षित साबित हो रही हैं जिले की सीमाएं। इस तरह की व्यवस्था को देख कर उन्होंने हर चेक पोस्ट पर जाकर 100 एमएल सैनीटाइजर की शीशियाँ वितरित करने का मन मनाया। इस कड़ी में सोमवार को नयना देवी जी के क्षेत्र टोबा, दबट, बैहल दबोट, गरामोड़ा, कैंची मोड़, नैणा देवी आइसोलेशन वार्ड नैणा देवी स्वारघाट में कोरेनटाइन कैंप, गंभर चैक पोस्ट, नौनी चौक, नवोदय कोरेनटाइन सैंटर, बस स्टैंड, कॉलेज चौक, गर्ल स्कूल कोरेनटाइन सेंटर, कंदरौर, एक व दो, घुमारवीं एक, तरघेल, सलणू पोस्ट, सलापड़ -बरमाणा चेक पोस्ट पर जाकर पूरी तरह से मुस्तैद व ईमानदारी से डियूटी निभा रहे पुलिस फोर्स के हर एक जवान को 100 एमएल की शीशी वितरित की। इसके अलावा इस संकट की घडी में जरुरतमंद व्यक्तियों को उनके निवास पर जाकर राशन वितरित करके मानवता का परिचय दिया ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए हम इस बीमारी से बच सकें। इस लॉक डाऊन के दौरान आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा न सुबह शाम के भोजन के लिए मास्क और राशन की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखे पेट न रहे। कहा कि मजदूर, ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों को इस बीमारी के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं। कहा इस दौरान उन्हें मास्क भी प्रदान किए तथा सोशल डिस्टेंस, हैंडवॉस और सरकार द्वारा दिए जा रहे आदेशों का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
