कहलूर विकास सेवा समिति के सभी सदस्यों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण : विशाल जगोता
कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे शहर को स्वेच्छा से सेनेटाईज करने उतरे कहलूर विकास सेवा समिति के सभी सदस्यों का सहयोग इस समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। बिना किसी दिखावे के जनसेवा में उतरे इन युवाओं के हौंसले की तारीफ जितनी की जाए कम है। यह बात बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने नगर के डियारा सेक्टर में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ आयोजित एक सादे कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस मौके पर बिलासपुर क्रिकेट संघ की ओर से इन युवाओं को टी-शर्टस भी भेंट की।
विशाल जगोता ने कहा कि युवाओं का इस प्रकार का उत्साह तथा कार्य करने की शैली अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करता है। पूरे देश में कोरोना को सभी लोग अपने अपने तरीके से हराने का प्रयास कर रहे हैं तथा घरों में रहना सबसे बेहतर विकल्प और इलाज है। बावजूद इसके कई स्वयंसेवी संस्थाएं इस संकट के दौर में जनसेवा में डटी हैं। उन्होने कहा कि नगर के सेक्टर, वार्ड, गली, घर और शहर के साथ लगते गांवों को सेनेटाइज करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे समिति के युवा बखूबी पूर्ण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह युवा सुबह लेकर शाम तक इस पुनीत काम को करते हैं। इसलिए दिन के भोजन की व्यवस्था भी वे लाॅक डाउन, कर्फ्यू पीरियड तक करेंगे। विशाल जगोता ने युवाओं से आग्रह किया कि वे दिन भर कैमीकल के साथ रहते हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होने कहा जीतेगा इंडिया, हारेगा कोरोना। वहीं कहलूर विकास सेवा समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार और महासचिव भरत डोगरा ने बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विवेक कुमार, अजय राणा, अमित कुमार, बंसत लाल, विनोद कुमार, रजत कुमार, परांकित आदि शामिल रहे।
