ए नेगेटिव रक्तदान कर महिला को दिया नया जीवन
रक्तदान किसी की जान को बचाता है बल्कि कई बार तो किसी भी अनहोनी को होने से रोकने का काम भी करता है। यह सही है कि रक्त की एक बूंद किसी को भी जीवन प्रदान कर सकती है। ऐसा ही एक किस्सा वीरवार को क्षेत्र अस्पताल बिलासपुर में देखने को मिला जब बिलासपुर जिले के मंडी भराड़ी गांव की एक 24 वर्षीय नवविवाहिता अर्चना देवी को डिलीवरी के चलते रक्त की आवश्यकता पड़ी। अर्चना देवी मनीष ठाकुर की पत्नी है और उन्हें पहली डिलीवरी के लिए गायनी वार्ड में भर्ती करवाया गया था। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उनके रक्त का ग्रुप ए नेगेटिव था। डॉक्टरों ने रक्त की कमी को देखते हुए परिजनों से ए नेगेटिव रक्त का डोनर लाने की व्यवस्था करने को कहा इसमें देवभूमि ब्लड डोनर संस्था के अध्यक्ष आशीष मेहता ने ग्रुप के सक्रिय सदस्य विक्रम शर्मा को यह जिम्मेवारी सौंपी, जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हुए विक्रम शर्मा ने बिलासपुर के ही एक युवक सर्वेश उपमन्यु को इस कॉल पर बुलाया जिन्होंने अपना ए नेगेटिव रक्तदान करके इस महिला को नया जीवनदान दिया।
