गुुगल ने डूडल बनाकर किया चिकित्सकीय योद्धाओं का किया धन्यवाद
विश्व के अधिकांश देशों में अपने आतंक से जनमानस को डरा रहे कोरोना वायरस को हराने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। वास्तव में भगवान का रूप इस वर्ग के लिए जितनी भी दुआएं की जाए कम है। लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए यह वर्ग अपनी जान भी गवां रहा हैं। इलाज करते समय हजारों चिकित्सा से जुड़े लोग संक्रमित हो रहे है। कोरोना रण में कूदे इस योद्धाओं को सोमवार को गुगल ने भी सलाम किया है। गुगल ने बाकायदा डूडल बनाकर मुख्य पेज पर डिस्पले किया है। हालांकि इस दौरान चिकित्सा से जुड़े हर विंग, कानून व्यवस्था से जुड़े हर बल, स्वच्छता प्रहरियों के अलावा षासन संभाल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत अद्वितीय है, लेकिन गुगल ने इस भयंकर बीमारी में चिकित्सकीय वर्ग को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है, जो कि काबिले तारीफ है।
