सोशल डिस्टैंसिंग के साथ मनाई बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती
नगर के डियारा सेक्टर में स्थित महर्शि बाल्मिकी मंदिर परिसर में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती बड़ी ही सादगी से मनाई गई। मंदिर परिसर में आयोजित इस सादे कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुश्प अर्पित कर नमन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अषोक कुमार ने की तथा प्रांतीय सचिव अनिल किषोर ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब दलितों के मसीहा थे, उन्होने हमेषा हर वर्ग की शिक्षा को जरूरी बताया। उनका मानना था कि समाज की कुरीतियां को दूर करने के लिए सबसे पहले शिक्षित होना जरूरी है। इस अवसर पर जिला बाल्मिकी सभा के मुख्य सलाहकार राजेंद्र किशोर, लेखा निरिक्षक रविंद्र किषोर तथा सदस्य संदीप कुमार व विजय कग्घा भी मौजूद थे।
