यह संस्था प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को करवा रही भोजन
कर्फयू और लाॅकडाउन में सैंकड़ों परिवार ऐसे हैं जो अपने किराए के मकानों या अन्य स्थानों पर फंसे हैं। ऐसे में इन परिवारों को राशन, भोजन आदि की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं दिन रात सेवा में लगी है। इसी कड़ी में रेडक्रास सोसायटी द्वारा भी प्रतिदिन।सैंकड़ों लोगों को भोजन तैयार कर दिया जा रहा है। जरूरतमंदों को घर द्वार भोजन पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि कोई परिवार भूखा न सोए। इसी फेहरिस्त में मुख्य बस अडडा के पास भी रेडक्रास सोसायटी द्वारा अपना केंद्र स्थापित किया है जहां पर दिन रात जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां पर लाकडाउन से डोगरा भोजनालय चलता था लेकिन अब।इसे सेवार्थ रूप दे दिया गया है। दिनेष डोगरा ने बताया कि अब दिन रात यहां पर सेवा की जाती है, जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर आत्मिक षांति का बोध भी होता है। वहीं इसी स्थान पर समाजसेवी विषाल षर्मा भी दिन रात जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होने बताया कि यहां पर नेशनल हाइवे होने के कारण कई चालक आते हैं जिन्हें भोजन करवाया जाता है, यही नहीं दिन रात जनसेवा में लगे लोगों को भी यहीं भोजन व्यवस्था की गई है।
