स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुहैया करवाएं पीपीई किट्स और अच्छी गुणवत्ता के ग्लव्स : आशीष ठाकुर
सदर विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव आशीष ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश के अंदर जितने भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम खण्ड चिकित्सा अधिकारी है उन्हें आदेश जारी किए जाएं कि वो प्रदेश की सीमाओं पर खुद जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करें ताकि उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सही स्थिति का जायजा हो सके।
उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी का शिकार हो रहे है। आज उनके पास लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए प्रयाप्त संसाधन नहीं है जिससे कि वो अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की उचित स्वास्थ्य जांच कर सके ताकि कोरोना जैसी महामारी से देवभूमि को बचाया जा सके।
आशीष ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया है कि इनके कानों में जूं तक नही रेंगती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट मुहिया करवाने का मामला उठाया था ताकि हमारे स्वास्थ्य कर्मी बिना डर के लोगों का सही परीक्षण कर पाएं पर स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक न भी अपने कर्मियों को पीपीई किट्स ओर न ही सही गुणवत्ता के ग्लब्स मुहिया करवाये है। यह बहुत ही चिंतनीय विषय है।
आशीष ठाकुर ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी अपनी ओर अपने परिवार की जान को जोखिम में उठाकर रात दिन लोगों की सेवा में लगे हुए है पर स्वास्थ्य विभाग जिस तरह से इनकी अनदेखी कर रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से सवाल खड़ा किया है कि अगर स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मी उनकी अनदेखी की वजह से पॉजिटिव पाया गया तो क्या सरकार और प्रशासन उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है?
आशीष ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी करें और जल्द से जल्द स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट्स और अच्छी गुणवत्ता के ग्लव्स मुहैया करवाए जाएं, अन्यथा युवा कांग्रेस को सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की होगी।
