प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्य निगरानी करने हेतु किए गए नामित : मनमोहन शर्मा
खण्ड विकास अधिकारी सदर, बिलासपुर मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक पंचायती राज विभाग द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु विकास खण्ड सदर बिलासपुर के कार्यालय द्वारा विकास खण्ड सदर की समस्त 39 ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों को निगरानी करने हेतु नामित किया गया है व सम्बन्धित पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना खण्ड विकास कार्यालय सदर द्वारा सभी पंचायतों को जारी कर दी गयी है। उन्होंने विकास खण्ड सदर के अन्र्तगत सभी क्वारटाईन किए गए व किए जा रहे व्यक्तियों को सूचित किया है कि वे किसी भी स्तर पर कोविड-19 के नियमों की उल्लघंना न करें चूंकि निगरानी हेतु नामित सभी पंचायत पदाधिकारियों/नोडल।अधिकारियों द्वारा हर समय आपकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि संयम बरते, क्वारटाईन के समय सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करें ताकि आपके साथ-साथ आपका परिवार, पंचायत व समाज सुरक्षित रहें। उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारियों/नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि यदि कोई भी क्वारटाईन किया गया व्यक्ति कोविड-19 के नियमों की उल्लघंना करते हुआ पाया जाता है तो तुरन्त उसकी सूचना उपमण्डलाधिकारी (ना0) सदर, बिलासपुर और सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस थाना या चैकी प्रभारी या खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तुरन्त देना सुनिश्चित करें ताकि अविलम्ब उस व्यक्ति के विरूद्व कोविड-19 के प्रावधानों के अनुसार विभिन्न धाराओं के अंतर्गत समय पर कारवाई की जा सके।
