जिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान ने कोरोना योद्धाओं को उनके काम के लिए सम्मानित किया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिनग के नियम का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि ये वही योद्धा है जो समाज मे जागरूकता को फैला रहे है और लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सही नियम पर कायदे बता रहे है। उन्होंने इस मौके पर एस डी एम घुमारवीं शशि पाल शर्मा व उनके सहायक स्टाफ और डी एस पी राजेन्द्र जसवाल घुमारवीं व उनके सहायक पुलिस स्टाफ को भी सम्मानित किया और इस कठीन घड़ी में उनके अदम्य साहस की सराहना की।
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं के अध्यक्ष जगीर सिंह मेहता, महिला मंडलो की सदस्य व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए लोग व राजीव शर्मा, सुनील कुमार ,मनोहर लाल, राहुल, विजय व ध्यानचंद व अन्य लोग भी मौजूद थे।
अंजना धीमान ने कहा कि जिला जिला कांग्रेस इस महामारी की घड़ी में कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ी है और सामाजिक नियमो का पालन करते हुए लोगों को इस महामारी से लड़ने हेतु हर सम्भव सहायता करेगी। अंजना धीमन ने कहा जिला में कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस महामारी से निपटने के लिए किसी न किसी रूप में सहायता प्रदान की है और आगे भी करती रहेगी।
अंजना धीमान ने इस मौके पर कोरोना योद्धाओं को फूल देकर सम्मानित किया और मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे। उन्होंने सभी लोगों से एक बार फिर अपील की कि सोशल डिस्टेंसिनग के महत्व को समझना बहुत आवश्यक है नहीं तो इस बीमारी की कीमत पूरे विश्व को चुकानी पड़ेगी।
