जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने किया जिला प्रशासन को सम्मानित
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने कोरोना योद्धाओं को इस विश्वव्यापी माहामारी व सामाजिक जागरूकता के प्रति लोगों को सजग करने हेतु जिला प्रशासन को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंजना धीमान ने की। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिनग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। इस कड़ी में ज़िलाधीश राजेश्वर गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, ए.डी एम. विनय धीमान, ए सी टू डी सी, सिद्धार्थ आचार्य, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम व तहसीलदार सदर अमित शर्मा व नाके पर पुलिस कर्मियों को फूल भेंट करके सम्मान दिया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि जिला कांग्रेस हर उस नागरिक का भी सम्मान करती है जिसने कोविड 19 से लड़ने हेतु अपनी भूमिका निभाई है और इस कठिन घड़ी में जिला कांग्रेस लोंगो के साथ खड़ी है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, सदर पंचायत समिति उपाध्यक्ष निर्मला धीमान, हेम राज ठाकुर, राहुल चौहान, अधिवक्ता अनुराग शर्मा, रणजीत ठाकुर और संदीप सांख्यान मौजूद थे।
