पूरे देश में अफरा तफरी, अराजकता और भय का वातावरण भाजपा की देन : बंबर ठाकुर
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि इस समय पूरे देश में अफरा तफरी, अराजकता और भय का वातावरण है, जो इससे पूर्व आजाद भारत में कभी भी देशवासियों को देखने -सुनने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो देश अघोषित आपात स्थिति से गुजर रहा है। उन्होने कहा कि जिस भी विरोधी दल के नेता या आम नागरिक ने भाजपा सरकार की गलत ,अनुचित और अप्रजातांत्रिक गतिविधियों और कारनामों का विरोध करने की जुर्रत की उसे बदले की भावना से उसके संवेधानिक अधिकारों से वंचित करने के लिए कथित सत्ता का दुरुपयोग करते हुए यातो विभिन्न झूठे, मनघडन्त और आधारहीन पुलिस केस घड़ कर या फिर विभिन्न अदालतों में मुकदमें चला कर उन्हें तंग व प्रताड़ित करने की जनविरोधी नीति अपनाई गई है।
उन्होने कहा कि आज देश भर में विरोधी दल अथवा पार्टी का एक भी ऐसा नेता नहीं होगा, जिस पर भाजपा सरकार ने किसी न किसी बहाने से उसकी आवाज दबाने और प्रजातांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए उस पर दमनात्मक कार्यवाही अमल में ना लाई हो। बंबर ठाकुर ने कहा कि देश में कथित तानाशाही व आर एस एस शाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है।
उन्होने प्रश्न किया कि क्या कारण है कि केंद्र की भाजपा सरकार धर्म और मजहब के नाम देश के विभिन्न भागों में हुए सांप्रदायिक दंगे –फसाद रोकने में असफल रही है। जबकि जिस सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने देश को आजाद करवाने में विशेष भूमिका निभाई थी, आज उस महात्मा गांधी के विरुद्ध समाज में कथित नफरत पैदा की जा रही है और उसके हत्यारे को देश भक्त बोला जा रहा है।
उन्होने खेद व्यक्त किया कि आज देश के इतिहास को बदलने के षडयंत्र चल रहे हैं और जिन लोगों ने देश को आजाद करवाया उन्हें भुला कर अपने उन नेताओं को देश भक्त बताने के प्रयास चल रहे हैं, जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। उन्होने कहा कि पूरा देश जानता है कि भाजपा और आर एस एस के लोगों ने अंग्रेजों से माफ़ियाँ मांगी थी और देश को आजाद करवाने में उनकी रत्ती भर भी भूमिका नहीं रही थी। केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को बड़े बड़े झांसे, प्रलोभन देकर और झूठे वादे करके सत्ता प्राप्त की , लेकिन अब देश की जनता बुरी तरह से परेशान है। बेरोजगारी, मंहगाई आसमान छू रही है और तानाशाही इस देश की संस्कृति बना डालने के असफल प्रयास चल रहे है, जिस से अब देश छुटकारा पाना चाहता है।
बंबर ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से देश पहली बार भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है, जबकि कोरोना के बहाने देश के मेहनत –मजदूरी करने वाले निर्धन लोगों पर पुलिस अत्याचारों की तस्वीरें देख कर मन दहल जाता है और उनको दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं, जिस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
