दोषी पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई करे प्रशासन : अधिवक्ता तुषार डोगरा
बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार ने मांग की है कि बिलासपुर के समोह गांव के अंतर्गत एक मस्जिद के प्रभारी द्वारा महिला से की गई छेड़खानी को लेकर कानून के तहत उचित कारवाई की जाए। डोगरा बिलासपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वारदात का विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बिलासपुर इकाई कड़ा विरोध व भर्त्सना करती है। इस तरह की घटनाएं बहुत ही हृदय विदारक हैं। एक उक्त धर्मगुरु कहलाने वाला व्यक्ति छेड़खानी कर रहा है जोकि निंदनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर इकाई के प्रमुख पदाधिकारी वहां गांव के लोगों से मिले संगठनात्मक तौर पर इस मामले की जांच की व उस परिवार के घर में भी गए। उन्हें न्याय दिलाने की विश्वास भी उस परिवार को व्यक्त किया। इस अवसर पर विमला अंगिरस, विजयपाल शर्मा, नीरज जयसवाल, अश्वनी शर्मा, नरेश शर्मा, लकी शर्मा, ओमकार चंदेल, सरोज कुमारी, मेहर सिंह, महेंद्र कुमार, अनिल ठाकुर व अमरदेव उपस्थित रहे।
डोगरा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश व बिलासपुर जिला के अंदर इस तरह की एक पक्ष के द्वारा धार्मिक उन्माद को पैदा करने का काम किया जा रहा है और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम इस तरह की घटनाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून इस मामले में त्वरित जांच करके दोषी को सलाखों के पीछे पहुंचाएं ताकि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने से पहले लोग कई बार सोचे। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हिंदू परिवार के साथ खड़ा है किसी भी प्रकार की आवश्यकता यदि उन्हें पड़ेगी तो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कानून दोषी को सजा नही देता है तो समाज खुद इस कार्य को करेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।
