डिडवीं में सर्वेलन्स कमिटी ने पकड़ा संदिग्ध व्यक्ति

मंगलवार सवेरे करीब 9 बजे साईं मार्किट टिक्कर डिडवीं में पंचायत की सर्वेलन्स कमिटी द्वारा एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। उक्त व्यक्ति का नाम रविंदरजीत सिंह सपुत्र चरणजीत सिंह निवासी दिल्ली है। उक्त व्यक्ति पंचायत कमिटी को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका कि वह हमीरपुर में कैसे पहुंचा। इसके बाद पंचायत उप प्रधान सुरजीत कटोच द्वारा उप मण्डल अधिकारी भोरंज, पुलिस चौकी भोटा व थाना हमीरपुर को सूचित किया गया। पुलिस चौकी भोटा प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे व व्यक्ति के ब्यान कलमबद्ध किए।
व्यक्ति के अनुसार वह 8 मार्च को हिमाचल में आया था और लॉकडाउन के चलते यही रह गया। मण्डल अधिकारी भोरंज द्वारा सम्बंधित व्यक्ति को जाहु संस्थागत संगरोध केंद्र में क्वारांटाइन करने के आदेश दिए हैं।