स्वास्थ्य घोटाले पर बोले करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल
करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि करणी सेना ने पहले दिन से ही प्रदेश सरकार के समक्ष यह माँग रखी थी कि स्वास्थ्य विभाग घोटाले से जुड़े उन सभी नेताओं का नाम पर्दाफ़ाश होने चाहिए जो इस घोटाले में संलिप्त थे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस मामले को लेकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है जिससे यह साफ़ हो रहा है कि इसमें भाजपा के और भी कई नेता है जो इस घोटाले में शामिल हैं करणी सेना उन सभी नेताओं के नाम को भी पर्दाफ़ाश करने की भी अपील करती है। करणी सेना सोशल मीडिया व अख़बारों के माध्यम से लगातार सरकार से यह माँग कर रही थी कि इस घोटाले की निष्पक्ष जाँच सीबीआई द्वारा करवाई जानी चाहिए और सभी नेताओं के नाम भी पर्दाफ़ाश होने चाहिए। अभी इस केस की रिपोर्ट आना बाक़ी है जिससे सारा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सभी के नाम सामने आएंगे लेकिन भाजपा अध्यक्ष के इस्तीफ़े से ये साफ़ ज़रूर हो रहा है कि भाजपा के और भी कई नेता इस घोटाले से उनके तार जुड़े हुए हैं। करणी सेना यह भी माँग कर रही है कि जब तक सभी नाम सामने नहीं आएंगे तब तक करणी सेना चुप नहीं रहेगी और तब तक लड़ती रहेगी जब तक इस केस से जुड़े सभी नाम सामने नही आ जाते।
