पशुओं पर अत्याचार शर्म करो सरकार : करणी सेना
करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला बिलासपुर में गर्भवती गाय को विस्फोटक द्वारा मारने के प्रयास के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
पीयूष चंदेल ने कहा जिस प्रकार से केरल के अंदर एक गर्भवती हथिनी के साथ एक दुखद घटना घटी ठीक उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के अंदर भी एक गर्भवती गाय के साथ ऐसी शर्मसार घटना घटी है जो निंदनीय है।
करणी सेना ने यह माँग की है कि इस घटना में गिरफ़्तार हुए व्यक्ति के ऊपर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह पहला मामला नहीं है। हिमाचल प्रदेश में ऐसे सैकड़ों मामले हिमाचल प्रदेश में घटित हो चुके हैं जिसके कारण बेज़ुबान पशुओं की हत्या हुई है। करणी सेना इस तरीक़े की शर्मसार घटना का पूरी तरह से विरोध करती है और करणी सेना यह माँग भी करती है की जो पंजीकृत पशु आवारा घूमते हैं उनके मालिकों के ख़िलाफ़ भी सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना हमारे प्रदेश के अंदर न हो।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल के साथ प्रदेश संगठन मंत्री शशि शर्मा ,महामंत्री सुभाष ठाकुर,विशेष आमंत्रित सदस्य भीम सिंह चंदेल, गौ शक्ति के संयोजक सुनील शर्मा, ज़िला संयोजक प्यार सिंह, महिला शक्ति ज़िला अध्यक्ष सीमा चंदेल, मुकेश भबोरिया, जिला मंत्री संजीव ढिल्लों, मीडिया प्रबंधन राजेश कुमार, तनुज सोनी, कुलदीप सिंह, आशीष जगोता, दविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
