गाय को विस्फोटक खिलाने पर धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच ने की कड़ी निंदा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के गांव ड़ाहड में एक गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक खिला दिया, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई है। इस पूरे प्रकरण की सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच ने कड़ी निंदा की है। सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच लाडली के अध्यक्ष ई. पंडित सत्य देव शर्मा एव महामंत्री निर्मला राजपूत ने कहा कि केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी की विस्फोटक खाने से हुई मौत के बाद हिमाचल प्रदेश से भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडुत्ता इलाके में गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक का गोला बनाकर खिला दिया, जिससे गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई है। शर्मा एव निर्मला ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
