विधायक रामलाल ठाकुर ने सरकार को किया कटघरे में खड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री व श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर ने आयुष्मान भारत योजना पर निशाना साधते हुए इस योजना की पूरी सच्चाई सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत ग़रीबों में गरीब और समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इस योजना के तहत हर साल प्रति परिवार को 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की बात की गई है लेकिन सरकार का दावा है कि इससे 10 करोड़ परिवार यानी 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा। देश के प्रधानमंत्री के अनुसार 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च शामिल होंगे। इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल की गई हैं।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि अब प्रश्न यह उठ रहा है कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के ज़रिए क्या मोदी सरकार करोड़ों के हेल्थ इंश्योरेंस क्यों नही करवा पा रही है? राम लाल ठाकुर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए पूछा जहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है वहां इसका कितना फ़ायदा निजी अस्पतालों को मिल सकता है?
